-->

न्याय पचायत केन्द्र पारसौल पर शिक्षक सकुल मासिक बैठक का हुआ आयोजन

  गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 गौतम बुध नगर :-नोएडा न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल मैं मिशन प्रेरणा के कार्यो की समीक्षा बैठक की जानकारी  देते हुए कृष्ण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य शिक्षक संकुल भट्टा पारसौल ने बताया कि   सुनील दत्त मुदगल खण्ड शिक्षा अधिकारी  दनकोर की अध्यक्षता मे  जूनियर हाई स्कूल पारसोल मे मासिक बैठक का आयोजन कोविड-19  का पालन करते हुए किया गया.  उन्होंने  बताया कि विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत जितने भी कार्य संचालित किए जा रहे हैं उन पर अच्छी तरह से कार्य करें अगर कहीं भी कोई भी समस्या आ रही है तो आप सीधे मेरे से बात करें. अशोक कुमार एसआरजी  गौतम बुध नगर  ने बताया  कि हम किस तरह से  मोहल्ला  पाठशाला  संचालित  कर सकते हैं  उन्होंने विस्तार पूर्वक  मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश की नई तकनीकी  से अवगत कराया . रितु रतन ए आर पी अंग्रेजी ने बताया की ई पाठशाला के अंतर्गत हम छात्रों व उनके माता-पिता से मिलकर  सप्ताहिक कार्य की रूपरेखा व ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से छात्रों को  कार्य भेज रहा  हैं। प्रमोद कुमार शर्मा ए आर पी ने शिक्षण योजना को विस्तार पूर्वक अध्यापकों को बताया श्री कमलेश यादव ए आर पी ने शिक्षक डायरी को कैसे संचालित करेंगे उन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी मनीष कुमार तिवारी ने दीक्षा एप रीड लॉन्ग एप शिक्षण संग्रह पर विस्तार पूर्वक जानकारी अध्यापकों को दी  दुर्ग पाल प्रधानाचार्य जूनियर हाई स्कूल पारसौल ने कविता के माध्यम से मिशन प्रेरणा  के लक्ष्यों को  बताया श्री अजीत सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय उटरावली ने मिशन तालिका की जानकारी विस्तार पूर्वक दी  रजनीश प्रधानाचार्य जूनियर हाई स्कूल मोहम्मदपुर  जादो ने अपने अनुभवो को साक्षा किया. श्रीमती नीतू पाठक संकुल शिक्षक रसूलपुर इक्वल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि छात्रों को ई पाठशाला में आ रही समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर अमित कुमार शर्मा शालिनी बबीता राजवीर मालिक कर्मवीर नागर कविता रेखा नवनीत तिवारी राजकुमार गुरुचंद लोकेंद्र अशोक कुमार विनीत कुमार सरोज विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार व  बच्चों के माता-पिता ने बैठक में प्रतिभाग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ