-->

जनरल वीके सिंह एवं अतुल गर्ग के द्वारा मानसरोवर यात्रा भवन का किया गया स्थल निरीक्षण

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : आगामी 12 दिसंबर को जनपद गाजियाबाद में माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा तैयारियां शुरू की गई। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम से जुड़े हुए प्रशासनिक पुलिस एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैयारी करने के संबंध में दिए गए कड़े निर्देश। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनरल वीके सिंह मंत्री भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री अतुल गर्ग के द्वारा भी मानसरोवर यात्रा भवन का किया गया स्थल निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ किया गया विस्तार से वार्तालाप। आगामी 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा गाजियाबाद वसुंधरा में बनाए गए ऐतिहासिक मानसरोवर यात्रा भवन का शुभारंभ कार्यक्रम प्रस्तावित है। आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर आरंभ कर दी गई हैं। माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का आज गहन स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जिला अधिकारी के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा पुलिस के अधिकारियों को सभी स्तर पर व्यापक तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री कार्यक्रम जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग के द्वारा भी मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से गहन विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम को निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जो विभिन्न स्तर पर कार्य सुनिश्चित किए जाने हैं उनके संबंध में गहनता के साथ मीटिंग ली और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी मौके पर विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ