फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी विशेष संवादाता बुलंदशहर ।
बुलंदशहर : जिला बुलंदशहर के जौठ गांव में अत्याधुनिक पुस्तकालय की नींव रखी गई जिसको लेकर गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि गांव के अंदर युवाओं के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने में यह पुस्तकालय सहयोग करेगी गांव के युवाओं को पढ़ने के लिए इस पुस्तकालय में अनेक तरह की पुस्तकें नए युवाओं को पढ़ने के लिए मिलेंगी
पुस्तकालय की नींव रखने से गांव के युवाओं को एक ओर अपनी मंजिल नजर आयी तो दूसरी ओर मेजर चिंतामणि कपासिया का आज सपना साकार हो गया है क्योंकि उनका सपना था गांव में एक पुस्तकालय बने जहां युवा आकर नई नई पुस्तकें पढ़ें और दुनिया के ज्ञान के बारे में ज्ञानी बने और अच्छी नोकरी पाये इसको लेकर गांव वासियों में खुशी की लहर है और गांववासी मिलकर तन,मन और धन से सहयोग कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ