गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर:-दादरी विधानसभा के दादरी मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय राधा मोहन जी की सभा का आयोजन हुआ ।इस सभा में बादलपुर गांव से भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली व गाड़ियों में बैठकर भारी संख्या में किसान दादरी किसान बिल का समर्थन करने के लिए पहुंचे।
भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के बिल को पास किया इस बिल के विरुद्ध पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं इसी को समझाने के लिए आज दादरी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया यह तीनों बिल किसानों के हित में है किसान विरोधी नहीं है इसी बात को समझाने के लिए आज भारी संख्या में दादरी में किसान एकत्रित हुए सभी किसानों ने एक स्वर में कहा यह बिल किसानों के हित में है ।
इस मौके पर भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने कहा जो बिल सरकार ने पास किए हैं हम उनका समर्थन करते हैं यह बिल किसानों के भविष्य को उजागर करने के लिए है ,यह बिल किसान को आबाद करने के लिए हैं, यह बिल किसानों को बंधन से मुक्ति का बिल है, यह बिल किसानों को आत्मनिर्भर करने का बिल है।इस मौके पर बादलपुर के किसानों के साथ-साथ दुजाना, डेरी मचछा, अच्छेजा ,कचैडा के काफी किसान साथ रहे तथा सर्दी की परवाह किए बगैर बड़े बूढ़े किसान भी इस सम्मेलन में ठंड की परवाह किए बगैर सम्मेलन मे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर किसान सम्मेलन के स्थल पर पहुंचे ।इस मौके पर दुजाना से बाबूजी जयपाल सिंह, ओम भाटी, डॉक्टर देवेंद्र सिंह नागर, संजीव मुकददम, मोतीराम, वेद पाल , ओम प्रकाश ,सुभाष नंबरदार, आसेराम, प्रवीण नागर मंडल महामंत्री, आनंद भगत जी ,गजेंद्र नागर तथा सैकड़ों की संख्या में बादलपुर के किसान सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ