-->

एश यूटिलाइजेशन की दिशा में एक नई पहल’’ एनटीपीसी रिहंद से रवाना हुई फ्लाई एश की पहली खेप एनटीपीसी दादरी पहुंची।

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर

गौतम बुद्ध नगर:-विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के साथ उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन की दृष्टि से एनटीपीसी दादरी एक क्लीनेस्ट विद्युत स्टेशन है। थर्मल पावर प्लांट से निकली हुई फ्लाई एश की उपयोगिता को एक नया आयाम दिया जा रहा है। एनटीपीसी के इतिहास में पहली बार देश भर में फैले एनटीपीसी के कोयला आधारित विद्युत स्टेशनों से निकली फ्लाई एश को एनटीपीसी दादरी में एकत्र कर विभिन्न संभावित सीमेन्ट निर्माताओं को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।इसी क्रम में एनटीपीसी रिहंद से रवाना हुई फ्लाई ऐश  की पहली खेप का एनटीपीसी दादरी में प्रथम आगमन 12 दिसंबर, 2020 को हुआ। फ्लाई एश का  ट्रांसपोर्टेशन रेलवे द्वारा विशेष प्रकार के बीटीएपी वेगनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार की उपस्थिति में फ्लाई एश के पहले रेक का प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएडंएम-कोल देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम के मोहंती, अपर महाप्रबंधक एयू ए के दत्ता, अपर महाप्रबंधक ईएमजी-एयू अनमोल अग्रवाल सहित अन्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। संभावित सीमेंट उत्पादकों/निर्माताओं एवं अन्य उपभोक्ताओं को बिक्री हेतु सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी दादरी फेसिलिटेटर की तरह कार्य करेगा। हमें विश्वास है कि एश मैनेजमैंट के अंतर्गत राख उपयोगिता की यह नई पहल हमारे एश यूटिलाइजेशन  और पर्यावरण प्रबंधन में लाभदायक साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ