फ्यूचर लाइन टाईम्स , सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी ह
दादरी : जीटी रोड स्थित शोभाराम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे स्नातक एमएलसी की फर्जी वोट डालने के आरोप में एजेंट ने नगर सभासद को पकड लिया। एजेंट व सभासद के बीच काफी विवाद हुआ उसके बाद उसे पुलिस को सौप दिया। वही उप जिलाधिकारी इस प्रकार की घटना से इंकार कर रहे है।
केंद्र पर मतदान के अंतिम समय के दौरान स्नातक की वोट डालने के लिए दूसरे की पर्ची लेकर नगर पालिका परिषद का सभासद बुथ पर पहुच गया। सपा के एजेंट श्याम सिंह भाटी को शक हो गया। और उसे पकड लिया। आरोप है उसके हाथ में दूसरे नाम की पर्ची थी। इसी को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया एजेंट ने सभासद को पकड कर एसडीएम अंकित खंडेलवाल व एसीपी नितिन कुमार के सामने पहुच गया। वहां पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।एसडीएम दादरी अंकित कांडेवाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने कोई फर्जी वोड डालने के बारे मे नही बताया है।मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ