-->

भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा 9सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा

गौतम बुध नगर मनोज तोमर


गौतम बुद्ध नगर:-आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के द्वारा गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यालय पर कृषि अध्यादेश के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम धरना प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी मुनेंद्र जी को ज्ञापन दिया गयाआज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें संगठन ने किसान अध्यादेश का विरोध किया और सरकार की कड़ी निंदा की कहा कि सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक सरकार इन तीनों कृषि बिलो को वापिस नहीं लेती तब तक किसान विरोध करते रहेंगे भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा 9सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन दिया गया जिसमें किसानों को msp से नीचे खरीद करने वालों पर सजा और जुर्माना अध्यादेश में लागू किया जाए गन्ना किसानो को 14 दिन में भुगतान किया जाए उसके बाद ब्याज सहित भुगतान किया जाए कृषि उपज के भंडारण कि वयवस्था सरकार करें एवं देश में मंडियों की संख्या बढ़ाई कृषि उपज भंडारण एवं मंडीयो का निजीकरण ना करें किसान आयोग का गठन किया जाए फसल मून स्वामीनाथ रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू हो बिजली पानी सभी किसानों को मुक्त हो फसल ब्याज मुक्त हो सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हो कृषि संबंधित उपकरणों रासायनिक खाद दवाइयों पर सब्सिडी दी जाए सभी किसानों को कृषि एवं गैर कृषि भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण का गांव में आबादी की भूमि पर हस्तक्षेप ना हो और नक्शा नीति को खत्म किया जाए इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव सचिन त्यागी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेश रावल अशोक तोगंड बालेश्वर का की अर्जुन त्यागी प्रदेश प्रवक्ता मनोज वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंदर गोतम दिनेश मनोज अवाना राजकुमार भाटी रवि भाटी आदि कॉफी संख्या में किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ