-->

कल यानि 8 दिसंबर को भारत बंद, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद :- 8 दिसंबर यानि मंगलवार को अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। जी हां जैसा कि आप जानते हैं कि नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसानों ने राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर ढेरा जमाया हुआ है, और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब उन्होने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया हैं.. तो ऐसे में आपको दिक्कत हो सकती है। दरअसल किसानों के इस भारत बंद में अधिकांश लोगों ने अपना समर्थन दिया हैं। जिसको लेकर भारत बंद में काफी असर देखा जा सकता है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के मंडी और पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन किया हैं। वहीं दिल्ली के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी भारत बंद में समर्थन दिया। इसके अलावा 11 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। भारत बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रखेंगे। ताकि लोग ऑफिस पहुंच सकें। साथ ही बताया गया कि एंबुलेंस को भी रोका नहीं जाएगा और शादियों में भी बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी। लोग शादी का कार्ड दिखाकर जा सकेंगे। इसी के साथ कल भारत बंद के दौरान दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली को उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत से जोड़ने वाले अधिकांश रास्ते बंद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ