-->

77 बोतल विभिन्न इंपोर्टेड ब्रांड की मिली

फ्यूचर लाइन टाईम्स,पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के  आदेशानुसार  एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन , उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार  के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री परिवहन के रोक थाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान  में जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 19/12/2020 को हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 गाजियाबाद मय स्टाफ एवं साहिबाबाद थाना पुलिस  के साथ सघन चेकिंग के दौरान थाना  साहिबाबाद के अंतर्गत मोहन नगर चौक से एक होंडा कार  नंबर  DL9CU6562  जिसमें अवैध इंपोर्टेड व्हिस्की विभिन्न ब्रांड के लाई जा रही थी को माल समेत , दो अभियुक्तों सतीश  निवासी वसुंधरा एवं कावेश मल्होत्रा निवासी वसुंधरा  को  पकड़ा  गया l दोनों अभियुक्तों  के पास से  77 बोतल  विभिन्न इंपोर्टेड ब्रांड की  मिली जिसमें रेड लेबल ,ब्लैक लेबल, हंड्रेड पाइपर  एवं वैलेंटाइन  शामिल थीl पूछताछ की कार्यवाही के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह यह माल विकास गुप्ता निवासी इंदिरापुरम  के यहां से  खरीदते हैं एवं  ऊंचे दाम में अलग-अलग लोगों को बेच देते हैं l तब विकास गुप्ता  के घर  छापा मारकर वहां से बलेनो  कार नंबर UP14DU 8269 से 94 बोतल  व्हिस्की विभिन्न इंपोर्टेड ब्रांड की  बरामद की गई l तीनों अभियुक्तों , दो वाहन एवं  कुल 177  बोतल  इंपोर्टेड ब्रांड व्हिस्की की बरामदगी के साथ के  धारा  63/ 72 एवं 420 आईपीसी के अंतर्गत थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ