-->

विद्युत विभाग के हैड कैशियर ने किया 3 करोड़ रुपए का गबन!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद।  विद्युत विभाग में  भ्रष्टाचार दिन पर दिन फैलता जा रहा है और उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते हैं और मामले को अनदेखा करते रहते हैं ऐसा ही मामला एक और सामने आया है जहां पर विद्युत विभाग में तैनात हैड कैशियर द्वारा विभाग में जमा होने वाली करोड़ों रुपए की धनराशि को गबन कर लिया। विद्युत वितरण निगम के सप्तम खंड के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह ने खंड में तैनात हैड कैश्यिर सुमित गुप्ता द्वारा किए गए विभाग के 2.94 करोड़ रुपए गबन का पर्दाफाश करते हुए सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हैड कैश्यिर ने पिछले 2 माह में यह 2.94 करोड़ रुपए विभाग के गबन कर लिए थे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि अधिशासी अभियंता सुरेंद्रपाल सिंह की तत्परता से हैड कैश्यिर द्वारा गबन किए गए पिछले दो माह 2.94 करोड़ रुपए का खुलासा हो गया है। अधिशासी अभियंता इसको लेकर प्रयासरत थे। दो माह में यह गबन पकड़ा गया। बिजली विभाग के एक हेड कैशियर ने विभाग को 3 करोड़ रुपए की चपत लगा दी। संदेह होने पर अधिशासी अभियंता की ओर से मामले की जांच की गई तो विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में मंगलवार को आरोपी हेड कैशियर के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पटेलनगर स्थित विद्युत वितरण निगम सप्तम खंड में हेड कैशियर के पद पर तैनात सुमित गुप्ता पर 3 करोड़ रुपए गबन का मामला दर्ज कराया गया। आरोप है कि कोरोना संकटकाल के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराई गई हर माह बिजली बिल की राशि को पूरी जमा होना दिखाकर कागजों में गड़बड़ी कर दी गई। इस मामले में संदेश होने पर संबंधित उपकेंद्र के एसडीओ ने एसपी सिटी से भी शिकायत की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ