फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
दादरी : दिनाँक दिसंबर 15/2020 को ग्राम साकीपुर के किसानों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में दादरी के विधायक तेजपाल नागर व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण से मिला जिसमे ग्राम साकीपुर व जैतपुर सहित 39 गाँवो 6%के भूखण्डों पर लग रही पैनल्टी को माफ कराने, किसानों को 4%के भूखण्डों का आवंटन, कॉमिर्शल चार्ज को समाप्त करने व विकास कार्य कराने के संबंध में मिले। विधायक ने सभी माँगो को उचित माना व किसानों को आश्वासन दिया कि वह किसानों के साथ है । और इन मुद्दों को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।किसानों का प्रतिनिधि मंडल विधायक के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिला औऱ उनसे उपरोक्त माँग की जिसमे मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने कहा कि आप के द्वारा किसानों को जो लेटर न्यूनतम मूल्य लेने के दिए हैं वो किसानों को स्वीकार नही है किसानों को पैसे नही जमीन चाहिए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा की हम किसानों को भूखण्ड देने के लिए प्रयासरत हैं हम आपकी सभी माँगो पर विचार करेंगे कुछ का निराकरण प्राधिकरण स्तर पर कराया जाएगा कुछ का निस्तारण शासन के स्तर पर कराया जाएगा । मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने माँगो पर विचार करने के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है। किसानों व प्राधिकरण के मध्य वार्ता शुरुआती दौर में काफी सकारात्मक रही है। मौके पर बुद्धराम भाटी, कृपाल सिंह भाटी, ज्ञानेंद्र भाटी, जिले सिंह, रजनीश डेढा, रविन्द्र भाटी , महावीर आदि किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ