फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामा नन्द तिवारी संवाददाता दिल्ली ।
दिल्ली : दिनांक दिसंबर 17/2020 को वैद्यराज रघुवीर दत्त मेमोरियल समिति (रजि.) द्वारा 14 वां श्री संतोष शर्मा अवार्ड 2020 का सीमित की तरफ से कोविड -19 कर्म योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:00 बजे हिन्दू महासभा कार्यालय, मन्दिर मार्ग,निकट बिरला मन्दिर, नई दिल्ली पर स्वामी चक्रपाणि महाराज के अध्यक्षता में किया गया जिसमें एम्स के गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग को उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से सम्मानित चांदी के मुकुट और साल तथा माला पहनाकर किया गया तथा सम्मान पत्र भी दिया गया जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग के द्वारा कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवाओं को देखते हुए दिया गया ज्ञात हो कि एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग जो देश के उच्च कोटि के डॉक्टर है जिन्होंने एम्स में रहते हुए ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चंद्रशेखर तथा मनमोहन सिंह समेत अनेक विशिष्ट लोगों का ऐम्स मैं इलाज किया है साथ ही लाखों लोगों को अपने चिकित्सा के द्वारा जीवनदान दिया है तथा बेटी बहनों को हमेशा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है इस अवसर पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के लिए गौरव की बात है डॉक्टर रचना इन्होंने उच्च कोटि की पढ़ाई पूरी कर देश की जो सेवा का संकल्प लिया आज यह अगर विदेश चली गई होती तो देश इनके सेवा से वंचित हो जाता है लेकिन इन्होंने अमेरिका के निमंत्रण को ठुकरा कर देश की सेवा का संकल्प लिया गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग के द्वारा किया गया सेवा न सिर्फ बेटी के गौरव को बढ़ाता है बल्कि इनका सम्मान समस्त देश के होनहार डॉक्टरों का सम्मान है उपस्थित सभी लोगों ने इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना को जन्मदिन की बधाई दिया व केक काटा डॉ रचना ने उपस्थित सब का आभार व्यक्त किया दीपक शर्मा ने गोल्ड मेडलिस्ट डॉ रचना गर्ग को जन्मदिन का बधाई देते हुए कहां की आपकी सेवा कार्य को पूरा देश सैल्यूट करता है हम सब हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े हैं 2020 के इस कोरोना कॉल मैं आपके द्वारा किए गए सेवा को देश हमेशा याद रखेगा तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता यूपी के सह प्रभारी श्री रामेश्वर चौरसिया ने गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा इस कोरोनाकाल में बिना आराम के लाखों लोगो का इलाज (सेवा) कर रही हैं एवं नारी सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को विशेष बल देती हैं ऐसे डाक्टर बेटी समाज व देश की गौरव है देश आपको नमन करता है आचार्य जी बी आर शास्त्री ने गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर डॉक्टर रचना गर्ग को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहां की ऐसे कर्म योगि बेटी बहनों की देश को आवश्यकता है गोल्ड मेडलिस्ट एक्टर रचना गर्ग कि इस कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए किए गए अति सराहनीय कार्य को देश हमेशा याद रखेगा अंत में सभी उपस्थित लोगों ने गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग को जन्मदिन की बधाई और मंगल कामना दिया जिस पर डॉक्टर रचना गर्ग ने सब का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उनके पति देव डॉ हरप्रीत सिंह कोचर ने कहा कि गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर अर्चना गर्ग सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव है हमें डॉक्टर रचना पर गर्व है ज्ञात हो कि पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री द्वारा डॉक्टर रचना गर्ग को भारत श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था डॉक्टर रचना गर्ग के कार्य को देखते हुए दर्जनों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पा चुकी है ।
0 टिप्पणियाँ