-->

गौतमबुद्धनगर पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी 17 जनवरी को करेगा कैंडल मार्च।

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर

 गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसायटी जी.पी.डब्ल्यू.एस.के पदाधिकारियों ने अलग अलग स्कूलो के अभिभावकों की समस्याओं को साझा करते हुए 17 जनवरी को एक बड़े  प्रदर्शन करने का फैसला लिया । जैसा कि विदित है कि सरकारी आदेशानुसार निजी स्कूल पूरी फीस ले सकते है और कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक संकट से जुझ रहे अभिभावकों से स्कूलो को अंतिम तिथि निर्धारित करवा कर फीस जमा करने की छूट दे दी है। जी पी डब्ल्यू एस के संस्थापक  मनोज कटारिया ने कहा कि उo प्रo सरकार ने अभिभावकों के पक्ष मे कोई निर्णय नहीं लिया जबकि प्रदेश से सटे लगभग सभी राज्यों ने अभिभावकों को संक्रमण की महामारी के कारण छूट दी है जबकि उo प्रo मे लाखों/करोड़ों रुपये का रिजर्व फंड रखने वाले स्कूल साहूकारों  की तरह पूरी फीस की मांग कर रहे हैं तथा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर उनके शिक्षा के अधिकार का हनन कर रहे हैं और कुछ स्कूल बच्चों के नाम काटने की धमकी भी दे रहे हैं । आज जी पी डब्ल्यू एस  के पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ  मिलकर 17 जनवरी रविवार 2021 एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है संस्था के अध्यक्ष कपिल शर्मा व कोषाध्यक्ष गीता विद्यार्थी ने  बताया है कि स्कूल सरकारी आदेश की व्याख्या अपनी सहूलियत के हिसाब से कर रहे हैं। फीस रेग्युलेशन ऐक्ट 2018 के अनुसार स्कूल की फीस का नियंत्रण जिला शुल्क नियामक समिति के पास होता है और महामारी की स्थिति में राज्य सरकार के पास। फिर भी शासन प्रशासन अभिभावकों की नहीं सुन रही है। मीटिंग मे विभिन्न स्कूलो के करीब दर्जनों अभिभावकों के ने एकमत से कैंडिल मार्च करने की सहमति दी। मीटिंग में विकास शर्मा, रणधीर सिंह, राम अवतार शर्मा, देवेन्द्र रावत, सुखपाल सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह, दिग्विजय सिंह, मोहित, शेर सिंह, रवीन्द्रनाथ, पूरन सिंह, रमेश प्रसाद, बी एस नेगी, आनंद बिश्नोई, सूरज सिंह, विनीत कुमार, किशोर कुमार, राकेश भट्ट, गोपाल रावत, रूपेश, हरीश रॉतेला, अमित शीशोदिया, अनिल किशन, जी  डी शर्मा  आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ