गौतम बुध नगर -मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतम बुध नगर आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में बी के यू अखंड के प्रतिमनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के ceo डा.अरूणवीर सिहं के साथ वार्ता कीआज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना ने प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना प्राधिकरण के ceo डॉ अरुण वीर सिंह से किसानों की 17 सूत्रिय मांगों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें शिक्षा के लिए सेक्टर 18 व20व22d व से.32मे स्कूल बनाने को प्रक्रियाधीन है एंव बीकेयु अखंड की मांग पर एक स्कूल दनकौर में बनाने की सुकृति दी 29 गांव को स्मार्ट का बनाने को जिसमें सभी प्रकार की सुविधा होगी 10 गांव चिन्हित 19 गांव का एक साल में कार्य प्रारंभ किया जाएगा कंपनियां एवम कमर्शियल प्लॉट में 17 पॉइंट पांच प्रतिशत किसानों को कोटा दिया गया है 64 पॉइंट पांच का मसला 26 11 को कोर्ट से फाइनल हो जाएगा आदि मांगों पर कुछ मांग क्षेत्रअधिकार से बाहर बताई एवं कुछ को हल करने का आश्वासन ceo डॉ अरुणवीर सिंह यमुना प्राधिकरण ने भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना एवं प्रतिनिधिमंडल को दिया इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के चौधरी गोपी भाटी सुरेश रावल एम के वर्मा रवि भाटी मनोज अवाना नरेंद्र अवाना मनोज भाटी ओमपाल डेढा आसमोहम्मद सचिन त्यागीआदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ