-->

मांगे माने जाने के बाद अधिवक्ता बार एसोसिशन का धरना समाप्त

                              


गौरव सिंह तेवतिया जोया 

मोदीनगर । मांगे माने जाने के बाद तहसील परिसर में करीब एक सप्ताह से चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया। प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच हुए समझौते के बाद आरोपी लेखपाल मनोज कुमार का स्थानांतरण कर दिया। आंदोलन को लेकर अधिवक्ता बार एसोसिशन से जुड़े अधिवक्ताओं और उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति के बीच तहसील में वार्ता हुई । अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह व महासचिव धीरज कौशिक ने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा उनकी सभी मांगे माने जाने के बाद पिछले करीब एक सप्ताह से चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया । उनकी मांग के तहत आरोपी लेखपाल मनोज कुमार का दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कर दिया गया। अधिवक्ता संघ ने लेखपाल पर अभ्रदता करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। दूसरा लेखपाल मनोज कुमार ने अधिवक्ता बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता धीरज कौशिक व राजकुमार त्यागी के विरुद्ध झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो समझौते के तहत अब वापस ली जाएगी। धीरज कौशिक ने बताया कि इसके अलावा भी एसोसिएशन की सभी मांगों को मान लिया गया है। इसके बाद सर्व सम्मति से धरना समाप्त कर दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ