-->

अनूठी पहल विवाह की वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण

 मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया

मोदीनगर । आरएसएस के जिला पर्यावरण संयोजक अनिल ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने विवाह की वर्ष गांठ देवोत्थान एकादशी पर वृक्षारोपण किया है। इस अवसर पर सिखेड़ा रोड़, नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में इमली,पीपल, अर्जुन, बेलपत्र, जामुन व अमरूद आदि का पौधा रोपण किया । इस मौके पर जिला संघ चालक आनन्द ने कहा कि पुनित दिवस पर पुनित कार्य। हमें अपने जन्म दिवस अथवा अन्य विशेष दिनों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए। समाजसेवी डॉ अनिला सिंह आर्य ने कहा कि पर्यावरण यानी हमारा सुरक्षा आवरण।अगर ये आवरण मजबूत रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। अमृत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ उपेन्द्र आर्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे इन कार्यों के लिए संघ परिवार बधाई का पात्र एनवायरमेंट क्लब मोदीनगर के अध्यक्ष विशाल ने इस नई पहल का स्वागत किया। जिला पर्यावरण संयोजक अनिल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय पर्यावरण पूरे विश्व की समस्या है।अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें मूल रूप से तीन चीजों पर ध्यान देने की आवयश्कता है जल,जंगल और ज़मीन।इस अवसर पर नगर पर्यावरण संयोजक रोहित, मुरादनगर पर्यावरण संयोजक मनोज, नगर सेवा प्रमुख अनिल, विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष,पियूष, मनीष व सोनू सिखेड़ा सहित अनेकों पर्यावरण प्रेमियों ने श्रमदान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ