-->

गन्ना किसानों को अब शिकायत लेकर दफ्तर के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर



मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया

मोदीनगर । किसानों के लिए राहत वाली खबर है कि अब गन्ना किसानों को शिकायत लेकर दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंग। किसानों को शिकायत दर्ज करने के लिए आयुक्त गन्ना एवं चीनी ने टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 की सेवा प्रारंभ की हैं। सर्वे सट्टा कैलेंडर एवं पर्ची आदि की समस्या हेतु ईआरपी की सेवा प्रदाता कंपनी एमिटी द्वारा किसानों हेतु टोल फ्री नंबर 1800-103-5823 की सेवाएं प्रारंभ की है। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर रेडी द्वारा बताया गया कि अब गन्ना किसानों को अगर गन्ने से जुड़ी कोई समस्या है तो वह फोन पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसका समाधान पा सकेंगे जिसके लिए विभाग ने प्रदेश भर के लिए टोल फ्री नंबर प्रारंभ किया है साथ ही पर्ची निर्गमन हेतु ईआरपी की सेवा प्रदाता कंपनी एमिटी सॉफ्टवेयर लिमिटेड द्वारा भी कृषकों को शिकायत दर्ज कर समस्याओं के त्वरित निर्माण हेतु टोल फ्री नंबर भी प्रारंभ किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ