-->

आंदोलनरत किसानों ने सोमवार से तहसील को पूर्ण रुप से बंद करने की दी चेतावनी

  मोदीनगर :- गौरव सिंह तेवतिया जोया     

 

मोदीनगर । समान मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर तहसील में चलाए  जा रहे आंदोलन में शामिल किसानों ने अब आंदोलन तेज करने का मन बनाया है। आंदोलनरत किसानों ने सोमवार से तहसील को पूर्ण रुप से बंद करने की चेतावनी दी है। बार एसोसिएशन एवं  बैनामा लेखक संघ ने तालाबंदी का समर्थन किया है। उक्त मांग को लेकर किसानों का आज ४० वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सुभाष त्यागी ने की व संचालन मास्टर कर्म सिंह ने किया ।  आंदोलन के संयोजक डॉक्टर बबली गुर्जर सतीश राठी एवं रणबीर दहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों का सब्र का बांध टूट चुका है । 16 महीने से किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों ने अपनी जायज मांग को लेकर  मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात करके भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का कोई समाधान आज तक नहीं निकला है । पिछले 1 हफ्ते से किसान मेरठ मंडल कमिश्नर से मिलने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन कमिश्नर किसानों को मिलने का समय नहीं दे रही है । इसके चलते ब्रहस्पतिवार को किसानों ने निर्णय लिया कि सोमवार से तहसील को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा । किसी भी अधिकारी को तहसील में नहीं बैठने दिया जाएगा । धरने को संबोधित करने वालों में दलवीर नेताजी, अनिल चौधरी,  महेश प्रधान,  हाजी इस्तकार, डॉक्टर ब्रजवीर, हरकिशन, सुनील शर्मा, सत्येंद्र तोमर, अमन सिंह चौधरी, जगबीर सिंह एडवोकेट, अनिल चौधरी एडवोकेट, धीरज कौशिक एडवोकेट, राजकुमार व अरविंद पट्टी आदि ने संबोधित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ