-->

अमांपुर कस्बे में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, दीयों से रोशन हुए घर।

फ्यूचर लाइन टाईम्स , निखिल यादव संवाददाता कासगजं । जमकर छोड़े पटाखे। आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया।


अमांपुर । कस्बा में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विधि-विधान से घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की गई। लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों में मिट्टी के दीए और इलेक्ट्रॉनिक झालरों से प्रकाश किया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की। वही आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। धरती और आसमान का नजारा देखते ही बन रहा था। फेसबुक, ह्वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शुभकामना संदेश देने का क्रम चलता रहा। कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली के मौके पर लोगों ने विधि विधान से मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में भी पूजा हुई। देर शाम घरों को सजाकर पुरोहितों की मदद से मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा कर धन व वैभव की वृद्धि की कामना हुई। शुभ मुहूर्त में भक्तों ने पूजा की और उनसे हमेशा के लिए अपने घर में वास करने का अनुरोध किया। लोगों ने सपरिवार एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई व उपहार के साथ दीपावली की बधाई दी। खरीदारों की भीड़ की वजह से बाजार की सभी प्रमुख सड़कों पर देर तक चहल-पहल बनी रही। सभी व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों में विधि विधान से माता लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली की धूम रही। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, चेयरमेन कमांडो चाँद अली खान, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव, समाज सेविका सुलोचना गुप्ता, डाॅ आशीष कुमार, धीरज गुप्ता सर्राफ, अवधेश गुप्ता, पुष्पेन्द वर्मा, सरदार निर्मल सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, कस्बा ईचार्ज जाहिद अली, बिजेश वर्मा, केशवदेव गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, सत्येन्द यादव प्रधान, राजेश यादव, उदयवीर सिंह जादौन, दरवेश फौजी, जागन सिंह सोलंकी, रामनरायन मित्तल, राजेंद्र वर्मा, बबलू यादव, डाॅ जयप्रकाश राजपूत, पीसी वर्मा, डाॅ भगवान सिंह वर्मा, राघव किशोर वशिष्ट, शनिदेव गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ