मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
दादरी :-एनटीपीसी लिमिटेड के उत्कृष्ट विद्युत स्टेशन एनटीपीसी दादरी का स्थापना दिवस 09 नवंबर, 2020 को मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार ने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को दादरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही शिवकुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सेरेमोनियल केक भी काटा।इस अवसर पर अपने संबोधन में शिवकुमार ने कहा कि अपनी प्राप्त उपलब्धियों और विशेषताओं के साथ विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन की अलग गरिमा और पहचान है। शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सभी कर्मचारियों के अथक प्रयासों, कार्यकुशलता और बहुमूल्य योगदान की प्रशंसा और सराहना की। समूह महाप्रबंधक ने कहा कि अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने इस क्षेत्र के विकास में भी बहुमूल्य सहयोग दिया है। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी में चल रहे न्यू इनिशियेटिव्स एफजीडी, डीएसआई, सोलर थर्मल हाइब्रिड सिस्टम, बायोमॉस ब्लैंडिंग आदि की प्रगति का भी उल्लेख किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक गैस पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक थर्मल देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन बी के चटटोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम के मोहन्ती, डा. बी सी चतुर्वेदी, वरिष्ठ कमाण्डेंट सीआईएसएफ निर्विकार सहित कर्मचारीगण, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के प्रॉटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी दिये गये।
0 टिप्पणियाँ