मोदीनगर गौरव सिंह
मोदीनगर । भाई दूज पर्व पर वाहनों की अधिकता के कारण हाईवे घंटों लंबा जाम लगा रहा । इसके चलते राहगीरों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।सोमवार को भाई दूज पर सुबह से ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगना शुरु हो गया था। मेरठ के मोहिउद्दीनपुर से मुरादनगर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। इतना ही नहीं पाइप लाइन मार्ग, गंगनहर पटरी सहित अन्य सम्पर्क मार्गों पर भी राहगीरों को जाम से दो चार होना पड़ा। हालांकि भाई दूज पर लगने वाले जाम के मद्देनजर कटों पर पुलिस व्यवस्था की गई थी लेकिन वाहनों की अधिकता के चलते वह नाकाफी साबित हुई । जाम का आलम ऐसा था कि वाहन रेंग रेंगकर चल रहे थे। गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर गाजियाबाद से लेकर मेरठ के मोहिउद्दीनपुर तक वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। ऐसा ही हॉल मेरठ से गायिजाबाद जाने वाले मार्ग पर था। जाम से बचने के लिए राहगीरों ने पाइल लाइन मार्ग, गंगनहर पटरी, मोदीनगर हापुड़ मार्ग का सहारा लिया ,लेकिन कोई राहत नहीं मिली। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के अलावा मोदीनगर ,निवाड़ी व भोजपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगाया था। वाहनों की अधिक्कता के चलते जाम लगा।
0 टिप्पणियाँ