-->

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन मनाएंगे प्रतिज्ञा दिवस:- देवेंद्र चौधरी

 

 


मोदीनगर गौरव सिंह

मोदीनगर । जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सभी jsf योद्धा देशभर में 13 तारीख छोटी दिवाली एक साथ दोपहर 12:00 बजे  3000 जगह 300000 लोग लेंगे प्रतिज्ञा देशभर में पिछले 7 साल से चलते आंदोलन को लेकर आने को पदयात्रा अनेकों धरने प्रदर्शन व रैलियां कर चुकी है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने जिसको लेकर के अब छोटी दिवाली को हर वर्ष मनाएंगे प्रतिज्ञा दिवस के रूप में क्योंकि जनसंख्या जिस तादाद से बढ़ रही है आने वाले समय में हम लोग रहने के लिए जगह कम पड़ेगी खाने के लिए अनाज है पानी पीने के लिए पानी हर समस्याएं सामने खड़ी होने शुरू हो जाएंगे और क्राइम को भी बढ़ेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून बने इसको लेकर के जनसंख्या  समाधान फाउंडेशन के सभी क्रांतिकारी भाई पिछले 7 वर्षों से  आंदोलन चला रहे हैं 2019 15 अगस्त को लाल किले से आदरणीय लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भी 1:30 मिनट जनसंख्या विस्फोट के विषय में बोला है जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अनिल चौधरी राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल देशभर में चला रहे आंदोलन को अब प्रतिज्ञा दिवस के रूप में लेकर आएं प्रतिज्ञा के साथ-साथ एक हस्ताक्षर भी होंगे जो सीधे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी को भेजे जाएंगे!राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी  ने बताया कि देशभर में प्रतिज्ञा दिवस तीन हजार जगह तीन लाख लोग लेंगे प्रतिज्ञा के रूप में कोरना  महामारी को देखते हुए सभी  सोशल डिफेंस रखेंगे  मार्क्स का प्रयोग करेंगे!और सरकार से इस कानून को जल्द से जल्द बनाने के लिए अपील करेंगे दो बच्चों का कानून जो तीसरे बच्चे पर जाए उसकी सारी सरकारी सब्सिडी सरकारी सुविधाएं और वोट डालने का अधिकार खत्म हो जो अगर  चौथे बच्चे पर जाए तो उसकी सारी सरकारी सुविधाएं सब्सिडी   वोट डालने का अधिकार के साथ-साथ दंपत्ति को जेल में डाल दिया जाएजिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा  ने कहा कि इस देश हित के कार्य में सभी साथी एकजुट होकर इस प्रतिज्ञा ले क्योंकि बढ़ती जनसंख्या घटते संसाधन आने वाले समय में कह रहे युद्ध के आसार होंगे अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो क्योंकि सभी मरजों की एक ही दवा है केवल केवल बढ़ती जनसंख्या इस पर जल्द से जल्द कानून बने  जिला  महासचिव मोहित त्यागी  ने कहा कि  आज  बढ़ती जनसंख्या पर कानून अति आवश्यक है क्योंकि आप खुद महसूस कर सकते हैं कि किसान पहले भी थे और अब भी वही किसान हैं लेकिन फिर भी वायु प्रदूषण को देखते हुए एक खतरनाक मोड़ आने को तैयार है   इसका एक बढ़ती जनसंख्या ही कारण है प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा जी जिला महा सचिव महोदय आगी जी जिला कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा जी मुरादनगर विधानसभा नवनीत निमिजी प्रशांत खटीक  जिला संरक्षक जितेंद्र शर्मा  सुरेश पाल  आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ