फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामानंद तिवारी संवाददाता दिल्ली ।
दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दादरी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह ने वर्तमान एवं पूर्व सरकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पूर्व की सरकार रही हो या मौजूदा सरकार सबने गाजीपुर और भलस्वा में कूड़े के पहाड़ो को बना कर पूरी दिल्ली के साथ साथ पड़ौसी राज्यो के लोगो के लिये भी रहने की जगह को मलिन बस्ती में तब्दील कर दिया । बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सभी सरकारों का नेतृत्व तथाकथित पढ़े लिखे लोगो ने ही किया है । केंद्र और राज्य सरकारों की नोकरशाही दोनो ही पढ़ी लिखी ही तो होती है,फिर भी कूड़े का पहाड़ इस पर विचार जरूर कीजियेगा । पड़ौसी राज्य यूपी के गौतमबुद्धनगर में भी यही प्रक्रिया जारी है । जबकि इन सब जगहों पर जनप्रतिनिधि एवं देश की वरिष्ठ नोकरशाही यानि विद्वान लोगो के नेतृत्व में ही काम होता है । अब आप तय कीजिये कि किताबी ज्ञान वाले व्यक्ति ठीक है या व्यवहारिक ज्ञान वाले ।
जबतक प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन नही होगा,कंक्रीट के कबूतर खाने बनने बन्द नही होंगे, देश के गॉंवों में बेसिक सुविधा उपलब्ध नही होंगी तब तक देश के शहरों को ये तथाकथित बुद्धिजीवी लोग विकास के चक्कर मे गॉंवों के लोगो से जमीन छीन कर स्लम बस्तियों में तब्दील करते रहेंगे । देश की 97% आबादी को ये 3% लोग विकास के नाम पर यूँही मूर्ख बनाते रहेंगे और हम और आप यूंही मूर्ख बनकर अपनी पीढ़ियों को इस नरक में रहने को मजबूर करते रहेंगे । जागो,उठो,बोलो नही तो आने वाली पीढियां भी गूँगी और बहरी ही पैदा होगी ।
0 टिप्पणियाँ