फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी
दादरी : कठेहरा किसान संघर्ष समिति के बेनर तले दिनांक 02-11-2020को मुख्यविकास अधिकारी व ज़िलापंचायत राज अधिकारी को 7 सूत्रीय माँगो का सौंपा मनीष बी डी सी ने बताया कि हमारे गाँव -कठेहरा ब्लाक दादरी (गौतम.बुद्ध.नगर )उत्तर प्रदेश मे मूल भूत समस्याओं से अपूर्ण है जबकि उक्त गाँव रूबरनमिशन के चिटेंहरा कलस्टर के ग्यारह गाँवों में से एक है सीनियर अधिकारियों द्वारा गाँव-कठेहरा मे कई बार दोरे भी किये गए परन्तु धरातल पर अभी तक भी कार्य नहीं हुए गाँव -कठेहरा मे ये मुख्य समस्याएँ गाँव के अन्दर सोलर लाईट बहुत कम लगी हुई है और जो लगी हुई है वे लाईट ज़्यादातर ख़राब पड़ी हुई है नई सोलर लाईट व खम्बों पर लाईटों कि व्यवस्था करायी जाए पुरा गाँव अंधेरे में डुबा रहता है जिससे कोई अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है ,गाँव के मुख्य रास्ते सीसी रोड टूटे पड़े है और काफ़ी जगह गलियाँ रास्ते खड़ंजे टूटे पड़े है नालियाँ भी टूटी पड़ी है ,शमशान घाट का सोंदर्यकरण चारदीवारी व छतरी व इंटरलाकिंग टाईलस और समशान घाट तक जाने के लिए सीसी रोड कि वयवस्थाए कि जानी चाहिये ,तालाब का सोन्धरयकर्ण व साफ़ -सफ़ाई व बेठने के लिए पतथर कि बेंच सीट कि व्यवस्था होनी चाहिए ,गाँव में दो सफ़ाई कर्मचारी नियुक्त है केवल 1 सफ़ाईकर्मचारी सफ़ाई करता है एक सफ़ाई कर्मचारी जूनियर स्कूल कि भी सफ़ाई करता है और गाँव कि भी सही ढंग से गाँव की सफ़ाई नहीं हो पारही कभी वो सफ़ाईकर्मचारी ब्लाक पर भी जाता है कभी कही जाता है अकेला सफ़ाई कर्मचारी से धरातल पर सफ़ाई नहीं हो पा रही है ।गाँव में समय -समय पर मछरो व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव होते रहना चाहिए एवं गाँव में पंचायत भवन व सार्वजनिक शोचालय व खेल के मेदान व पुस्तकालय व बारातघर व पढ़ाई के लिए इंटरनेट व वाईफ़ाई कि सुविधा होनी चाहिए। कई बार लिखित पत्र दे चुके है और कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है जल्द 15 दिन तक सभी समस्याओं का धरातल पर समाधान कराके विकास कार्य शुरु करे अन्यथा उक्त ग्रामवासी मुख्यविकास अधिकारी व ज़िलापंचायत राज अधिकारी का सूरजपुर विकाश भवन पहुँचकर घेराव करेंगे सभी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ