-->

संसद से पारित तीनों कानूनों को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है : आरएस देशपांडे

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



आरएस देशपांडे पूर्व निदेशक , इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज , बेंगलुरु ने कहा की किसानों के लिए इससे उपयोगी बिल कुछ नहीं हो सकता कृषि क्षेत्र में अपने पांच दशक के अनुभवों के आधार पर मैं दावे से कह सकता हूं कि संसद से पारित तीनों कानूनों को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है।ये विरोध प्रायोजित . हैं । तीनों कानून क्रांतिकारी बदलाव में लाने वाले हैं । हालांकि , इससे उस वर्ग को खीझ हो सकती है , जिसने अब तक कृषि उत्पाद बाजार से कुछ ज्यादा ही कमाई की है । आरएस देशपांडे पूर्व निदेशक , इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज , बेंगलुरु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ