-->

मुरादनगर क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री

 

गौरव सिंह तेवतिया जोया

गाजियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र में गाजियाबाद पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, मौके से हथियार बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद, एक महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार एवं इनके पास से अधबने तमंचे,रिवाल्वर व इनको बनाने के उपकरण सहित नगद 250000 बरामद,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन वे क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मुरादनगर के नेतृत्व में एक व्यक्ति मोहम्मद उमर उस मास्टर नए बने अवैध तमंचे 315 बोर के साथ बीएसएनल चौराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।सख्ती से पूछताछ करने पर उमर ने बताया कि वह लोग आदर्श कॉलोनी थाना मुरादनगर में एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। जब पुलिस टीम उम्र को लेकर फैक्ट्री पर पहुंची तो वहां पर अवैध तमंचे बनाते हुए तीन अभियुक्त मोइनुद्दीन,नौशाद व रूमी, मिले जिनको तुरंत हिरासत में ले लिया गया।इनके कब्जे से एक अधबना 32 बोर रिवॉल्वर, 02 अधबने 315 बोर तमंचे, 13 बैरल 315 बोर सहित भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण तथा अवैध तमंचे बेचकर कमाए गए 250000 रुपए भी बरामद हुए। यह लोग मांग के अनुसार अवैध हथियार बनाकर बेचा करते थे और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई भी किया करते थे। उमर उर्फ मास्टर अब से पहले भी अपने पुत्र नौशाद के साथ जेल जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ