-->

भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना के नेतृत्व में भारी संख्या मैं किसानों के दल बल के साथ किसानो की समस्याओं को हल कराने के संबंध में धरना प्रदर्शन किया

 गौतम बुध नगर:- मनोज तोमर

गौतम बुध नगर :-आज  भारतीय किसान यूनियन अखंड द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण एवं जेपी ग्रुप द्वारा किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए जेवर टोल प्लाजा पर भारी संख्या मैं किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपाआज दिनांक 6 नवंबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना के नेतृत्व में भारी  संख्या मैं किसानों के दल बल के साथ किसानो की समस्याओं को हल कराने के संबंध में धरना प्रदर्शन


किया जिसकी अध्यक्षता जसवीर त्यागी एवं मंच संचालन जितेंद्र चौधरी द्वारा किया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना के द्वारा अपनी मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम ज्ञापन सौंपाकिसानों की समस्याएं निन्न प्रकार हैं यमुना प्राधिकरण सभी किसानों को हाई कोर्ट के आदेशानुसार 64 पॉइंट साथ प्रतिशत धनराशि एवं 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड जल्द से जल्द दे और गांव की आबादी  का निस्तारण करें यमुना प्राधिकरण एवं जेपी ग्रुप द्वारा किसानों एवं गरीबों  के लिए शिक्षा संस्थान एवं चिकित्सालयो का निर्माण कराये  जिससे किसानों एवं गरीबों को उनका लाभ मिले सभी  गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए सीधी सड़को का निर्माण कराए और गांव के पेरीफेरल रोड का निर्माण करे जिससे नागरिकों को सुविधा मिले प्राधिकरण गांवो में किसानों गरीबों के बच्चो  को खेल का मैदान और कोचिंग सेंटर बनाए जिससे किसानों के बच्चों को हुनर और रोजगार मिल सके यमुना प्राधिकरण सभी शिक्षण संस्थान स्कूल हॉस्पिटल एवं कंपनियों में गरीब किसानों के बच्चों को योगिता के अनुसार 50% किसान कोटा दें जिससे किसानों के बच्चों का जीवन यापन हो प्राधिकरण गांव के लिए यातायात की सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे गरीब किसान और मजदूर रोजगार के लिए बड़े शहरों तक जा सकें प्राधिकरण गरीब एवं मजदूरों को निशुल्क आवास उपलब्ध कराएंयमुना प्राधिकरण किसानों को इंडस्ट्री एवं कमर्शियल प्लॉट छूट के आधार पर दे जिससे आजीविका के साधन किसानों को भी मिल सकें प्राधिकरण ग्रीन बेल्ट एवं पार्को मे फलदार एवं ज्यादाऑक्सीजन देने वाले देसी वृक्ष लगाएं जिसे प्रकर्ति एवं जीवो और पक्षियो को फलऔर लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके सभी किसानों को टोल पर क्षेत्रीय id के आधार पर निकाला जाए दो पहिया वाहनो को निशुल्क निकाला जाए किसानों के टैक्टर एवं कृषि उपकरण को टोल फ्री किया जाए दनकौर एवं जेवर छोटे टोल पर लोगों को निशुल्क निकाला जाए सभी मीडिया कर्मियों को टोल फ्री किया जाए यमुना एक्सप्रेस वे  जीरो पॉइंट पर बैठने के लिए स्थान एवं बस स्टॉप का निर्माण कराया जाए जिससे  दुरदराज के यात्रीआराम से बैठ जाए एवं बीच-बीच में दनकौर एवं जेवर पर भी बस स्टॉप बनाए जाएं जो जनहित में आवश्यक है यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ सर्विस रोड अधूरी है उसका जेवर तक निर्माण कराया जाए जहां तक सर्विस रोड बनी है वहां तक कटीलीझाड़ियों को साफ कराया जाए एवं सर्विस रोड की मरम्मत कराकर ठीक किया जाए जिससे लोगों को सर्विस रोड का लाभ मिल सके सभी किसान संगठनो के कार्यकर्ताओं को संगठनों द्वारा दिए id कार्ड से टोल फ्री निकाला जाए जेपी ग्रुप द्वारा संचालित संस्थानों स्कूलों में किसानों के बच्चों को किसान कोटे के तहत शुल्क मैं निर्धारित छूट दी जय जो अभी तक लागू नहीं हैं उसे निर्धारित कर लागू किया जाए जिससे गरीब किसान के बच्चे शिक्षा पा सके  यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर बुलंदशहर मार्ग एवं सलारपुर दनकौर मार्ग जैसी जगह अंडर पास मार्गो के पास यात्रियों को एक्सप्रेस वे पर चढ़ने एवं उतरने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए चढ़ते उतरते समय दुर्घटना ना हो इन जगहो पर लोगों को चोट लग कर दुर्घटनाएं हो जाती हैं अतः सीढ़ियों का निर्माण जनहित मे अति आवश्यक है इस मौके पर पंचायत में धरना स्थल पर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी महा राम जी एवं जेपी ग्रुप के इंचार्ज चौधरी ईश्वर सिंह द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना और जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन किसानों को दिया गया एवं भारतीय किसान यूनियन अखंड इन सभी समस्याओं का निस्तारण कर किसानों की पीड़ा को हल करने की मांग करती है भारतीय किसान यूनियन अखंड को सभी समस्याओं को निस्तारित कर संगठन को लिखित में अवगत कराएं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश रावल राष्ट्रीय महासचिव सचिन त्यागी प्रदेश महासचिव पवन तेवतिया गोपी भाटी ओमपाल जी विजय सिंह रावल अर्जुन त्यागी धर्मेंद्र फागन अनिल कसाना सुनील भाटी जॉनी चौहान राहुल शर्मा हरी शर्मा अशोक तोगंड आस मोहम्मद रवि भाटी मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष कौशल आधाना संतोष उपाध्याय मनोज शर्मा मनोज अवाना नरेंद्र कसाना नीरज चौधरी संजय छपारा कवर सिंह हरसा ना सतबीर त्यागी ओपी त्रिपाठी दिनेश सिंह लोकेश शर्मा राजकुमार भाटी महिला प्रकोष्ठ  की  सुमन  चौधरी  एवं सुषमा  नवीन आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ