फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद / हापुड : जनपद हापुड़ के में गढमुक्तेश्वर समाजसेवी एंव राधिका कलेक्शन के स्वामी मूलचंद गर्ग ने तीर्थनगरी बृजघाट मे गंगाघाटों पर महिला वस्त्र चैंजिंग रूम रखवाये। आपको बता दे मोदीनगर के समाजसेवी एंव राधिका कलेक्शन के स्वामी मूलचंद गर्ग ने अपने माता पिता के नाम से बनाये ट्स्ट जगन्नाथ प्रसाद ,रामकटोरी देवी धमार्थ के द्वारा तीर्थनगरी मे गंगा घाटो पर महिला वस्त्र चैंज रूम रखवाये । राधिका कलेक्शन के नाम से मोदीनगर मे कपड़ो के व्यवसायी मूलचंद गर्ग ने बताया कि वो काफी समय से तीर्थनगरी बृजघाट मे माँ गंगा मे स्नान करने को आ रहे है और तीर्थनगरी मे सरकार द्वारा हरिद्वार की तर्ज पर विकास कार्य भी कराया गया है लेकिन गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण गंगा स्नान करने के बाद महिलाओं को वस्त्र बदलने को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था मूलचद गर्ग ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बुर्जुगों अपनी माता पिता के नाम जगन्नाथ प्रसाद ,रामकटोरी देवी से एक ट्स्ट बनाया हुआ है। जिसके माध्यम से वो विभिन्न रूप मे समाजसेवा कर रहे है। और गरीबों,असहाय व निराश्रितों की सेवा करने से उनके मन को बहुत शुकुन व शांति मिलती है। और भगवान एंव माँ गंगा से यही प्रार्थना करते है। कि में लोगो की ऐसे ही सेवा अपने ट्स्ट के द्वारा करता रहा हूँ।
0 टिप्पणियाँ