फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज पृथ्वीगंज बाजार मे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के निर्देशन में संचालित चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ के द्वारा 07 से 14 नवम्बर 020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह बच्चों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे सुरक्षा बन्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने गुरुजनों को सुरक्षा बंधन बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि अगर आप लोग मुसिबत मे हैं तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर अवश्य दे। बच्चों को तत्काल मदद किया जाएगा। इसी क्रम मे सेन्टर कोऑर्डिनेटर कृष्णकांत राय ने बताया कि 1098 बच्चों के सेवा मे 24 घंटे तत्पर्य है। आप लोग बेहिचक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के नीचे के बच्चों लिए काम करता है। प्रधानाचार्य शिवकेश ओझ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा पोषण पूरा प्यार सभी बच्चों का यह अधिकार है यह हर बच्चे को मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि बच्चो की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैं। हमारे बच्चे ही युग निर्माता हैं। सरकार द्वारा बच्चों व महिलाओ के लिए 1098,1090,181,112 हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। ताकि बच्चे व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोका जा सके। इस कार्यक्रम गनेश सिंह, आजाद आलम, साधना, विनोद पाण्डेय, शिवाकांत शुक्ला, अनिल सिंह, केसरी गुप्ता, कंचन यादव, कविता, प्रतिभा यादव आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ