-->

दलालो की धरपकड के लिए विधायक ने बिजलीघर पर छापा मारा, दलाल दीवार कूदकर भागे

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद ।



विधायक ने एक अवर अभियंता सहित कई दलालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में दी तहरीर

लोनी। नाईपुरा बिजलीघर में दलालों की धरपकड के लिए स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छापा मारा। विधायक को देखते ही वहां भगदड मच गई और दलाल दीवार कूदकर भाग गए। विधायक ने विद्युत निगम के एक अवर अभियंता सहित कई दलालो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में तहरीर दी है।

स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने नाईपुरा बिजलीघर में कई संविदाकर्मियों द्वारा गलत बिल को ठीक कराने एवं पुराने विद्युत कनैक्शनों की पीडी बनवाने की एवज में लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न देने पर उन्हे जेल भिजवाने का भय दिखाते हैं। आरोप है कि राजपाल माथुर ने अपना बिल जमा करा दिया था, लेकिन इसके बाद भी अवर अभियंता ने उस पर 7.50 लाख रुपये का बिल बकाया बताकर पांच लाख रुपये मांगे, एक उपभौक्ता के कनैक्शन की पीडी बनाने की एवज में 30 हजार मांगे, इसी तरह धर्मवीर से पीडी बनाने की एवज में 55 हजार रुपये ले लिए। अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी तरह दर्जनों अन्य उपभौक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लोगों से शिकायत मिलने के बाद शनिवार दोपहर उन्होने दलालो की धरपकड के लिए नाईपुरा बिजलीघर पर छापा मारा तो वहां मौजूद कई दलाल दीवार कूदकर भाग गए। विधायक ने अवर अभियंता सहित कई संविदाकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में तहरीर दी है। विधायक का कहना है कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम किया जाऐगा। किसी भी बिजलीघर में दलालों की सूचना मिली तो वह स्वयं उन्हे पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर जेल भिजवाने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ