-->

वर्षों पुराने दनकौर ब्लॉक को खत्म करने के विरोध में किसान एकता संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा



गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

ग्रेटर नोएडा :- सोमवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर क्षेत्र के दर्ज़नों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर वर्षों पुराने दनकौर ब्लॉक को खत्म किये जाने पर भारी विरोध जताया, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के कार्यालय पर दर्जनों किसानों ने विरोध जताते हुए दनकौर ब्लॉक को बहाल करने के लिए जिलाधिकारी श्री सुहास एल वाई से वार्ता करके ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी के ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार तक पहुँचाई जाएगी किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि दनकौर ब्लॉक खत्म होने से ग्रामीणों को 50 किलोमीटर दूर जेवर जाना पड़ेगा जिससे उनका समय व धन दोनों का नुकसान होगा,सरकार ने जल्द ही दनकौर ब्लॉक बहाल नहीं किया तो किसान एकता संघ इसके लिए आंदोलन करेगा इस मौके पर सोरन प्रधान, देशराज नागर ,ब्रिजेश भाटी,गीता भाटी,रमेश कसाना जतन सिंह,जयबीर नागर,प्रताप सिंह,कृष्ण नागर,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,सुमित चपरगढ,अरबिद सैकेटरी,वीके चौधरी,आजाद अधाना,अखिलेश प्रधान,मोहनपाल,डॉ अजय शर्मा,बले नागर,मनोज नागर,दुर्गेश शर्मा सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ