-->

लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशो ने मजदूर से लूटा मोबाइल

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पकज तोमर संवाददाता गाजियाबाद ।



 गाजियाबाद थाना लिंक रोड की औद्योगिक क्षेत्र चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी दिल्ली प्रेस तिराहे के पास गुरु नानक मार्बल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने अंकुश पुत्र कपिल निवासी पंचशील कॉलोनी भोपुरा से मोबाइल लूटा आपको बता दें की औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 साहिबाबाद ब्यूटी आर्ट 54 बटा चार मे रिपेयरिंग करने आया था समय लगभग 11:50 पर वह दिल्ली तिराहे पर खाना लेने के लिए आया औंर वहां से उसने बिरयानी ली व पैदल जाने लगा तभी एक व्यक्ति ने उसे रोककर मोबाइल से बात करवाने को कहा अंकुश ने बैलेंस ना होने का बहाना बनाकर मोबाइल देने से इनकार कर दिया । तभी अंकुश के फोन पर एक कॉल आई और जैसे ही अंकुश ने कॉल रिसीव की तभी पीछे से एक बाइक सवार आया और झपट्टा मारकर फोन छीन लिया और दोनों मौके से फरार हो गए अंकुश ने जब उनका पीछा किया तो एक मोबाइल कवर के अंदर कांच का टुकड़ा फेंक कर भाग गए अंकुश ने सोचा कि बदमाशों ने मोबाइल फेंक दिया है मगर जब उठा कर देखा तो उसमें कांच का टुकड़ा था और अंकुश खाली हाथ रह गया मोबाइल टेकनो स्मार्टफोन कंपनी का था जिसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है वैसे  लिंक रोड के औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन मोबाइल लूटने की घटनाएं सामने आ रही है मगर पुलिस चाह कर भी बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है और बदमाश बेखौफ होकर आए दिन बारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पीड़ित नम आंखों से परेशान होकर रह जाता है जबकि पुलिस चेकिंग के नाम पर निर्दोष लोगों को ज्यादा परेशान करती है जिसकी वजह से पुलिस की छवि आए दिन खराब होती नजर आ रही है  जबकि बदमाश देखो हो कर अपने कार्य को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जिसकी वजह से आम लोगों में दहशत का माहौल है बना हुआ है इसी वजह से रास्ता चलते लोग फोन पर बात नहीं कर सकते हैं  किसी की कॉल आ जाए तो उसे उठाने से भी डरते हैं कि कहीं कोई लुटेरा पीछे से आकर मोबाइल लूट कर ना ले जाए । जिस पर विशेष अंकुश लगाने की जरूरत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ