फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता गाजियाबाद।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने आगामी दीपावली पर्व को देखते जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशानुसार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर शहर व देहात में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। रितु इंटरप्राइजेज सीकरोड से एक रसगुल्ला, घूकना से एक रसगुल्ला, डासना से मावा के 3 नमूने, मसूरी से सौंफ का एक नमूना, बालाजी डेयरी, कृष्णा डेयरी एवं गढ़वाली पनीर भंडार से एक एक नमूना पनीर का तथा एक घी का नमूना संग्रहित किया गया। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के के कुल 10 सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है। जहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच होगी। छापेमारी अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाना है ताकि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ न किया जा सके। इसको लेकर यह विशेष अभियान चलाया गया। सैंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिस खाद्य पदार्थ का सैंपल फेल होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। साथ ही अभिहित अधिकारी ने दुकानदारों को लाइसेंस लेने के लिए जागरूक किये। फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा भी शहर के दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ