-->

शहीद कॉन्स्टेबल राहुल कुमार की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मुजफ्फरनगर की टीम ने फाइनल जीता

 गौरव सिंह तेवतिया जोया

मोदीनगर । कानपुर बिकरू कांड में शहीद हुए कॉन्स्टेबल राहुल कुमार दिवाकर की स्मृति में देवेंद्रपुरी यूथ क्लब द्वारा देवेंद्रपुरी में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । दिल्ली, बागपत, फरीदाबाद, मुज्जफरनगर, नॉर्दन रेलवे सहित 30 टीमों ने हिस्सा लिया । नॉर्दन रेलवे की टीम ने फाइनल जीता नॉर्दन रेलवे और कपिल मुजफ्फरनगर की टीम ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में हिस्सा लिया । जिसमें रेलवे की टीम ने पांचवे चरण में कपिल की टीम को हरा दिया। प्रथम विजेता रेलवे की टीम को शहीद राहुल कुमार दिवाकर के पिता ओमकुमार दिवाकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, सभासद आशीष त्यागी व वीरेंद्र सिंह तेवतिया रिटायर्ड सूबेदार ने 21000 रुपए नकद धनराशि व ट्रॉफी व द्वितीय विजेता को 11000 रुपए नकद धनराशि व ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया। सभासद आशीष त्यागी व शहीद राहुल दिवाकर के परिवार ने देवेंद्रपुरी यूथ क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर देवेंद्रपुरी यूथ क्लब सदस्य तरुण तेवतिया,सोनू चौधरी, संदीप त्यागी दीपू त्यागी, अभिषेक भारद्वाज, प्रिंस चौधरी, भानु त्यागी, मुकुल चौधरी, हैप्पी शर्मा, अरुण तेवतिया ,प्रिंस त्यागी,समीर चौधरी, आशीष भारद्वाज, सुनील त्यागी आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ