गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर दादरी :-उम्मीद संस्था ने गांव अच्छेजा के डी. आर .कान्वेंट स्कूल में बच्चों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए जागरूक किया।संचालन प्रोफेसर देवेंद्र कुमार अच्छेजा ने किया तथा संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों तथा समस्त शिक्षक गणों से किसी भी को खुशी के मौके पर पौधारोपण करने की अपील की तथा सभी को पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई तथा वर्तमान में एनसीआर की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि आम जनता को सांस लेना दूभर हो रहा है । संस्था के अध्यक्ष महेंद्र नागर ने बच्चों को बताया कि प्रदूषण के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो रहा है तथा सभी बच्चो से आग्रह किया की ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे प्रदूषण बढ़े। बच्चों को स्पेशल रूप से समझाया कि प्रत्येक खुशी के मौके पर चाहे वह दीपावली का त्यौहार हो ,चाहे होली का हो, चाहे जन्मदिन हो ऐसे मौकों पर प्रत्येक बच्चे को एक पेड़ लगाने का आग्रह किया ताकि वह भविष्य में बढ़कर प्रदूषण को कम कर सके तथा उस वृक्ष का पालन पोषण अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानकर करें।इस मौके संस्था के संजीव मुकदम, जागेश कुमार, अग्निवेश नागर ,संजय शर्मा, प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला ,मनीष नागर, राममेहर नागर विद्यालय का समस्त स्टॉप तथा बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ