फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुलदीप यादव संवाददाता कासगजं, एक दिन की अमांपुर कोतवाल बनी छात्रा जीनत।कक्षा ग्यारह की छात्रा है जीनत।
अमांपुर । अमांपुर कोतवाली में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस की नई पहल छात्रा जीनत खां को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह की उपस्थिति में एक दिन का कोतवाल बनाया गया। जीनत ने कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर फरियादी की फरियाद सुनी। वही विपक्षी पर कार्यवाई के निर्देश दिए। एक दिन की कोतवाली प्रभारी जीनत अमांपुर में कोतवाल की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सशक्तिकरण के तहत शुक्रवार की सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, कक्षा 11 वीं की छात्रा जीनत शासन के दिशा निर्देश पर एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया गया था। छात्रा ने बताया कि उन्हे पुलिस विभाग के विषय में बहुत कुछ सीखने को मिला। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, कस्बा ईचार्ज जाहिद अली, एसआई बलबीर सिंह, वसीम अंसारी, मोहनलाल शर्मा, अनीता सोलंकी, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ