-->

हापुड़ में भी अब राज्य सरकार की ई डिस्ट्रिक्ट सेवायें कॉमन सर्विस केन्द्रों पर उपलब्ध।


1.सीएससी केन्द्रों पर भी अब बनवा सकेगे आय, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्र- उदयेन्द्र सिंह जायस

2. अपने नजदीकी काॅमन सर्वीस सेंटर पर कराये श्रम विभाग के पंजीकरण।

3.लोगो को सभी सुविधायें एक जगह देने का निर्णय लिया सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने।


 धौलाना मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

धौलाना। जनपद हापुड़ में अब ई डिस्ट्रिक्ट सेवाएं सीएससी ने सरकारी शुल्क पर आपके नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद हापुड़ मे बतौर डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप मे नियुक्त किया जा चुका है। जबकि इस कार्य को राज्य सरकार द्वारा अन्य सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से कराया जा रहा था। हापुड़ के सीएससी जिला प्रबंधक उदयेन्द्र सिंह जायस व जितेन्द्र सिंह यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि स्थानीय जनता को राज्य सरकार की ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबन्धित 7 विभागों की 22 सेवाएं और इंटीग्रेटेड 29 विभागों की 233 सेवाएं मिलेंगी। जिसमें मुख्य रूप से आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र ,जाती प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, म्रत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, सभी प्रकार के पेंशन आवेदन आदि जैसी सेवाएं निर्धारित सरकारी शुल्क पर आवेदन किया जा सकेगा।ई-डिस्ट्रिक्ट सीएससी जनसेवा केंद्र पंजीकरण की प्रक्रिया कैसे करे-जिले मे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त आय जाति, निवास आदि जनसेवा केंद्र चलाने के लिये इच्छुक व्यक्ति के पास निर्धारित ग्राम पंचायत की वैध सीएससी आईडी होना आवश्यक है। जिन के पास सीएससी आईडी नहीं है उन्हे सबसे पहले सीएससी आईडी पंजीकरण हेतु https://register-csc-gov-in/osclkbZV  पर जाकर अपने को पंजीकृत कर सीएससी आईडी प्राप्त करनी होगी। उसके पश्चात ही वह अपने ग्राम पंचायत मे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त आय जाति, आदि जनसेवा केंद्र का पंजीकरण कर सकेगें। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त ई -डिस्ट्रिक्ट सेवा आय जाति, निवास आदि  जनसेवा केंद्र पंजीकरण निःशुल्क है।कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी संचालकों द्वारा गांवो में लगायी जा रही है चैपाल, सरकारी सुविधाओ से किया जा रहा है अवगत-जनपद हापुड़ के सीएससी केन्द्र संचालकों द्वारा सरकारी सुविधाओ ंसे अवगत किया जा रहा है। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सीएससी वाईफाई चैपाल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेडके द्वारा जनपद हापुड़ मे 300 से ज्यादा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालित है। जहाँ विभिन्न प्रकार कि शासकीय तथा गैर सरकारी सेवाएं दी जा रही है। जिसमे प्रमुख रूप से बैंकिंग का कार्य ,सम्मान निधि ,किसान मानधन योजना ,श्रम विभाग के पंजीकरण ,आयुष्मान कार्ड बनाना,बिजली के बिल जमा करना ,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन ,जीवन प्रमाण पत्र , पैन कार्ड आवेदन, जीवन बीमा , वहाँ बीमा आदि 200 से ज्यादा प्रकार कि सेवाएं दी जाती है जिले मैं सातवीं आर्थिक गणना का कार्य भी सीएससी के माध्यम से हुआ है एवं प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट घर घर फाइबर योजना को भी सीएससी संचालक वाई फाई चैपाल के माध्यम से गाँव तक पहुंचा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ