-->

वजीराबाद रोड डीएलएफ चौकी क्षेत्र मे डग्गामार बसों का आतंक

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डीएलएफ चौकी क्षेत्र वजीराबाद रोड पर डग्गामार बसों का आतंक देखने को मिल सकता है जहां पर आए दिन डग्गामार बस मालिक मेन रोड पर बसों को खड़ी कर के रोड पर जाम लगवा देते हैं और आने जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है और यह सब आरटीओ की अव्यवस्था से हो रहा है आपको बताते चलें कि डीएलएफ चौकी क्षेत्र वजीराबाद रोड पर हमेशा चार-पांच बस जीन का नंबर UP 14 CT 0658, UP 37 T 1125, UP 13 AT 5353, UP 13 AT 6883, UP 81 BT 8686,वह इनके साथ साथ कई और अन्य बस यहां पर खड़ी रहती हैं जो दिल्ली से आने वाली सवारियों को बसों में भरकर यूपी के अलग-अलग जिलों में ले जाती हैं और कई बसों के पास तो रोड पर चलने तक का परमिट खत्म हो चुका है क्षेत्र के निवासियों का आरोप है की ट्रांसपोर्ट विभाग सब बस मालिकों से अपना मेहनताना हर महीने लेकर इन डग्गामार बसों को खुलेआम रोड पर चलने की परमिशन दे रहा है जिस का नजारा आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं वही कई जगह तो इन बसों में चोरी चुपके सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा कर बस कि डिगगी व छतों पर कीमती सामान ले जाया जाता है जिनका ना तो मालिक के पास कोई बिल होता है और ना ही कोई जीएसटी नंबर । इस माल को  बसों द्वारा  इसलिए ले जाया जाता है की इस माल को सेल टैक्स विभाग के अधिकारी ने पकड़ सकें इसलिए कीमती माल को बसों में ले जाया जाता है जिसे आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह छोटे हाथी से एक बस की छत पर माल लोड किया जा रहा है और यह सब नजारा आरटीओ के संरक्षण में खेला जाता है जिसकी वजह से आम जनता को जाम से व सरकार को  राजस्व से जूझना पड़ता है अब देखने वाली बात यह होगी की जिला प्रशासन इन बस मालिकों व आरटीओ के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है वैसे इसकी शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ