-->

72 बूथों पर मतदान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से रवाना

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।



गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की संपूर्ण तैयारी। सभी 72 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से हुई रवाना अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंची। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान के लिए बनाए गए 11 सेंटर 72 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान। सभी पोलिंग स्टेशनों पर कोरोना हेल्पडेस्क की होगी स्थापना। जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 72 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से इस मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 72 बूथों पर मतदान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से रवाना होकर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। जहां पर सभी मतदाता कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ