फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद ।
गाजियाबाद साहिबाबाद मोहन नगर जोन में तैनात जेई की मिलीभगत से ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जनता के हित के पैसों को हड़पने में लगा हुआ है कई बार जनता से शिकायत मिलने के बाद जब हमने ठेकेदार से बात करने की कोशिश की तो ठेकेदार ने फोन नहीं उठाया । आपको बताते चलें की नगर निगम के द्वारा वार्ड नंबर 5 गगन विहार गली नंबर 16 ए ब्लॉक शर्मा डेयरी वाली गली में नाली व रास्ता बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार जेई की मिलीभगत से पुरानी नालियों को ही रिपेयर करके रास्ता व नाली बनाने का निर्माण कार्य कर रहा है जबकि रास्ता व नाली बनाने का ठेका पूरी तरह से तोड़कर नई सामग्री लगाकर तैयार करने का होता है परंतु सरकार की छवि को धूमिल करते हुए यह लोग अपनी मोटी कमाई के चक्कर में आम जनता के हित के पैसे को हड़पने में लगे हुए हैं वही कुछ लोगों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद और ठेकेदार से की तो वह कहने लगे की अभी पुलिस को बुला कर तुम्हारी शिकायत करके अभी बंद करा देते हैं तो सब कुछ ठीक हो जाएगा । अब सोचने वाली बात यह है की जब कोई आम नागरिक आवाज उठाता है तो किस तरह सत्ताधारी नेता व ठेकेदार आम लोगों की आवाज को धमकी देकर बंद करा देते हैं इससे साफ जाहिर होता है की योगी सरकार की छवि को किस तरह यह लोग खराब करने में लगे हुए हैं वैसे इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री के साथ - साथ जिले के उच्च अधिकारियों से की जा रही है अब देखने वाली बातें यह होगी की इस ठेकेदार व जेई के खिलाफ उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं या ऐसे ही यह लोग आम जनता के हक के पैसे को यूं ही लूटते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ