-->

इंडस्ट्रियल एरिया साईट 4 साहिबाबाद में जहर उगलता कारखाना

फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर


गाजियाबाद  साहिबाबाद थाना लिंकरोड़ क्षेत्र में जय अम्बे धर्मकांटे के पास एक कारखाने में किस तरह धुआ निकलता दिखाई दे रहा है यह कारनामा किसी से नही छुपा है यदि किसी को नही दिखता है तो वह शासन प्रशासन है आपको बताते चलें कि एक और तो एनसीआर एरिया में स्मॉग की गम्भीर समस्या को देखते हुए एन जी टी ने शासन प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली सभी कारखानों व फैक्ट्रियों को तुरंत बंद कराया जाए  और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही  की जाए वहीं दूसरी ओर धरातल पर साइट 4 साहिबाबाद का यह कारखाना इन सब की पोल खोलने के लिए काफी है वैसे आपको बताते चलें कि इस कारखाने से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का ऑफिस है वह चंद कदमो की दूरी पर पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन इस कम्पनी की चिमनी से निकलता जानलेवा जहरीला धुआँ किसी को नही दिखता देता है सवाल इस बात का है कि हम लोगों को घुट घुट के ही जीना पड़ेगा और प्रशासन कुम्भकर्णी की नींद सोता रहेगा वैसे अगर कोई व्यक्ति प्रदूषण विभाग के अधिकारियों या जेई से प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के बारे में शिकायत करता है तो प्रदूषण विभाग के जेई यह कहकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं कि हमने लेटर भेज दिया है और हम बिना एसडीएम के कोई कार्यवाही नहीं कर सकते इससे साफ जाहिर होता है कि यह पूरा प्रकरण प्रदूषण विभाग के संरक्षण में और इनकी मिलीभगत से चलाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ