-->

सुदंर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की 25 करोड की प्रोपर्टी जब्त

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संंवाददाता दादरी। 

दादरी : दादरी पुलिस ने सोमवार को संपति गैंगस्टर अधिनियम के तहत बडी कारवाई की है। पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की करीब पच्चीस करोड की प्रोपर्टी को जब्त किया है। इससे पूर्व भी पुलिस अनिल दुजाना और सुदंर भाटी गैंग के लोगों की करीब 70 लाॅख की प्रोपर्टी को जब्त कर चुकी है। पुलिस ने जब्त की गई सभी प्रोपर्टीयों पर कुड़की का नोटिस लगा दिया है।

कस्बा दादरी का रहने वाला निजामुददीन ऊर्फ निजाम ऊर्फ मुनीम स्क्रैप व्यापारी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्क्रैप के मामले में बड़ा काम है सोमवार को कस्बे की कोतवाली पुलिस ने मुनीम के जीटी रोड और कठहैरा रोड स्थित पाॅच गोदामों को कुर्क कर लिया गया है से सभी गोदाम करीब 2.9 हेक्टेयर जमींन में बने है। कुर्की के बाद पुलिस की टीम ने लाउड स्पीकर से पूरे प्रकरण की जानाकरी लोगों को दी। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुनीम पिछले कई वर्षों से सुदंर भाटी गैंग का सदस्य है गे्रटर नोएडा की निजि कंपनियों से बदमाशों के द्वारा स्कैप के ठेके लेता है  जिसके बाद संपति को अवैध रूप से अर्जित किया गया है अभी अवैध संपति के मामले में जांच चल रही है जिसके बाद अन्य संपति अवैध पाए जाने पर कुर्क की जा सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ