मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर:-एनटीपीसी दादरी को विद्युत उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ वाटर मैनेजमेंट के लिए मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड 2020 वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हुआ है।हाल ही में एनवॉयरनमेंट मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस अवार्ड की ट्रॉफी समूह महाप्रबंधक दादरी सी.शिवकुमार को सौंपी गई।एनटीपीसी दादरी को यह पुरस्कार "बेस्ट वाटर एफिशिएंट प्लांट"हेतु 500 मेगावाट क्षमता श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया है।यह पुरस्कार एनटीपीसी दादरी में विद्युत उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले पानी की खपत को 3 आर पद्धति रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल आधार पर न्यूनतम प्रयोग और पावर प्लांट में ज़ीरो वाटर डिस्चार्ज जैसे सिस्टम को लागू करने के लिये मिला है।इसके परिणाम स्वरूप पावर स्टेशन में कुशल वाटर मैनेजमेंट के अंतर्गत विद्युत उत्पादन में पानी को रिसाइकिल कर पुनः प्रयोग में लाया जाता है जिससे पानी बर्बाद नहीं होता है।
0 टिप्पणियाँ