-->

दुजाना गांव में सन 2007 मे बने पुस्तकालय का हुआ विस्तार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।


दादरी : नवम्बर 15/2020 रविवार का दुजाना गांव के लिए ऐतिहासिक दिन था गांव के युवाओं ने मिलकर गांव दुजाना में दुजाना सार्वजनिक पुस्तकालय जो पिछले सन 2007 से संचालित है। जिसका उद्घाटन माननीय परिवहन मंत्री अशोक कटियार, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर संजीव शिवाच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक नागर ने की थी वर्तमान में उसी पुस्तकालय को भव्य रूप प्रदान किया गया जिसके माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखी गयी । नवम्बर 15/2020 को ग्राम दुजाना में अराजनैतिक कार्यक्रम मे ग्राम के नौजवानों को संबोधित करते हुए विनोद कुमार चौरसिया ADJ  गाजियाबाद जिला प्रतापगढ़ के एक गांव में जन्मे जीबीयू के टॉपर रहे ने कहा कि प्रतिभा किसी आभाव की मोहताज नहीं होती संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती हमेशा प्रयासरत रहे। मैं दसवीं कक्षा में असफल होने के उपरांत भी आज आपके सामने राष्ट्र सेवा में अपना योगदान समर्पित कर रहा हूं। कभी असफलता से हार नहीं मानी जिन सब्जेक्ट में मैं कमजोर था उन सभी विषयों  में आज तक अव्वल रहा हूं कमजोर सब्जेक्ट की कमियों को ढूंढ ढूंढ कर उन पर लगातार कार्य किया। जो साथी छात्र कक्षा 8th एवं कक्षा 10th में टॉपर हुआ करते थे वह आज फोर्थ क्लास के कर्मचारी ही है। पशुओं को चारा चराने के लिए जंगल मैं ले जाने के उपरांत हमारा पुस्तकालय खुला मैदान हुआ करता था जिस मे खुले मेदान मे बैठकर हम अध्ययन किया करते थे।, अभाव कभी किसी कार्य मे  रुकावट नहीं होता। ईश्वर सिंह नागर  (ADJ) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था किस दिशा में क्या प्रयास करना है यह दिशानिर्देश देने को हमारे पास कोई मार्गदर्शक नहीं था? किस समय कौन सी पुस्तकें तैयारी के लिए उपयोगी होंगी यह भी हमको जानकारी नहीं थी लेकिन कड़ी लगन और मेहनत के कारण हमने यह उपलब्धि प्राप्त की है मैं सभी साथियों से निवेदन करना चाहता हूं ऊंचा टारगेट बनाते हुए मेहनत की जाए कोई पद ऐसा नहीं है जिसको प्राप्त नहीं किया जा सकता। दिनेश नागर  (ADJ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जिला न्यायालय सूरजपुर में प्रैक्टिस के साथ-साथ पूर्ण समर्पित होकर तैयारी की जिसका नतीजा आज आपके सामने हैं वही दुजाना गांव के निवासी जयवीर नागर (ADJ) गाजियाबाद ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि अनेकों बार असफल होने के प्रयास से अपने आप को ग्लानि महसूस की लेकिन फिर भी प्रयास कम नहीं रहे और आज सफलता आपके सामने हैं। हमेशा छोटी-छोटी बातों से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए मैं क्रिकेट को अत्यधिक पसंद करता था एक बार तो मेरे गुरुवर ने कहा कि क्रिकेट खेलोगे या स्कूल लेकिन मेरी पसंद क्रिकेट ही था धीरे धीरे कुछ बनने की जागरूकता आई और सिविल सर्विसेज की तैयारी की दो बार एपीओ सिलेक्शन होने के उपरांत आज एडीजे गाजियाबाद में राष्ट्र सेवा मैं लगे हुए हैं ग्राम के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोई कार्य मुश्किल नहीं है कड़ी मेहनत से वह लगन से कार्य किया जाए तो सफलता आपके कदमों में होगी। समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ साथियों से अपील करते हुए कहा कि दुजाना सार्वजनिक पुस्तकालय शुभ कार्य के लिए समस्त ग्राम वासियों एवं युवाओं का धन्यवाद करता हूं । मेरा क्षेत्र के सभी साथियों से निवेदन है कि आप भी अपने-अपने गाँव, कस्बे एवं शहर में एक लाइब्रेरी का निर्माण अवश्य शुरु करें। आपके द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इससे बेहतर उपहार और कुछ नहीं हो सकता है। अंत में ग्राम प्रधान रणपाल नागर ने सभी मेहमानों एवं ग्राम वासियों का धन्यवाद करते हुए ₹51000 पुस्तकालय के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की। कार्यक्रम में मास्टर ब्रहम सिंह नागर, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट संपादक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र, डॉक्टर देवेंद्र नागर, अमित नागर, नरेंद्र नागर, पोपल गुर्जर , अजीत नागर एड., सत्येंद्र, योगेंद्र , अजब सिंह, मास्टर भूपेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य, विपिन, आदित्य, आकाश, विकास, निखिल, सचिन, जगबीर, शिवम, सागर, उदयवीर नागर, संदीप भारती, शिवम कसाना व बिट्टू नागर आदि छात्रगण एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ