-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : संवाददाता पंकज तोमर गाजियाबाद थाना टीला मोड़ के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र हर्ष विहार सेकेंड मेन अट्ठारह फुटा रोड बड़ी लाइफ के पास स्थित एक भैंसों की डेयरी में गोकशी का मामला सामने आया है जनता से मिली जानकारी के अनुसार यह डेरी जग्गा नामक व्यक्ति जो हर्ष विहार सेकेंड का ही निवासी बताया जा रहा है और इस डेरी को जग्गा ने किराए पर मोहम्मद साजिद वह अन्य व्यक्ति को दे रखी है जनता ने बताया की आज रात अचानक गोकशी के बारे में आसपास के लोगों को रात्रि के समय पता चला तो उन्होंने चारों तरफ से भैंसों की डेरी को घेर लिया और दरवाजे खुलवा कर डेरी के अंदर घुस गए अंदर जाकर देखा तो वहां पर प्रतिबंधित पशु शव पड़े मिले और वहां पर मौजूद पांच लोग गोकशी कर रहे थे वहां मौजूद जनता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह व अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जनता को समझाने का प्रयास किया व कटे हुए मांस व बॉडी, चाकू, सरिया, वह कई अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया। वही डेरी से एक व्यक्ति का पर्स भी मिला है जिसमें उसका आधार कार्ड, फोटो, वह अन्य कागजात भी पर्स के अंदर रखे मिल । वही जनता ने यह भी बताया कि जो 5 लोग यहां पर गोकशी कर रहे थे उन पांचों को पुलिस ने थाने भेज दिया है परंतु जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रतिबंधित पशु के शव को मौके से ले जाने में सफल नहीं हो पाई और जनता का कहना है कि पहले यहां पर मीडिया और डीएम एसडीएम को मौके पर बुलाओ तब हम यहां से इस गाड़ी को ले जाने देंगे सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे एएसपी केशव कुमार ने पब्लिक को समझाने का प्रयास किया परंतु पब्लिक अपनी बात पर अड़ी रही और कहने लगी कि पहले मीडिया और डीएम साहब को मौके पर बुलाओ और मकान मालिक जग्गा के साथ-साथ गोकशी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें तभी हम लोग इन शवों को यहां से ले जाने देंगे जनता की बात सुनने के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी व एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है उसके बाद वहां से प्रतिबंधित पशु के शवो को जनता ने ले जाने दिया । को वहीं क्षेत्रीय पार्षद चतर सिंह का कहना है की योगीराज में हम गोकशी के मामलों को जरा सा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अधिकारियों से सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहेंगे इस प्रकार की घटना क्षेत्र में दोबारा ना हो । वही मौके पर पहुंचे बसपा के पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य ने भी दुख व्यतीत करते हुए कहा कि योगीराज में यह क्या हो रहा है इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो आगे भविष्य में यह लोग इस तरह का कदम ना उठा पाए । वहीं सूचना मिलते ही वार्ड नंबर 20 के पार्षद विनोद कसाना भी मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की बात कही और उनका कहना है कि हम अपनी सरकार की छवि को खराब नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों को जो इस मामले में शामिल है उनको सलाखों के पीछे भिजवा कर ही मानेंगे वहीं भाजपा के युवा नेता उदयवीर उर्फ( भोला ) ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है वहीं आसपास मे इकट्ठा हुए हजारों लोगों को समझा का कई बार पुलिस अधिकारियों वह क्षेत्र के सम्मान लोगों ने प्रयास किया परंतु पब्लिक अपनी बात पर अड़ी है और पब्लिक का यह भी कहना है कि इस सारे मामले के पीछे मकान मालिक का हाथ है और उसी की देखरेख में ऐसे कामों को अंजाम दिया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ