-->

प्यावली गांव में जिला अध्यक्ष दीपक नागर का किया गया भव्य स्वागत

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर दादरी क्षेत्र के ग्राम प्यावली में दीपक नागर का ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत जेनब फाउंडेशन डायरेक्टर आरिफ खान के द्वारा व शनि फाऊंडेशन, इमरान खान के आवास पर दीपक नागर का स्वागत किया गया युवजन के जिला अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष दीपक नागर ने बेरोजगारी को लेकर लोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया उन्होंने कहा कि नोएडा में जितनी भी कंपनियां हैं वो सब गौतम बुध नगर के युवाओं को नहीं लेते कंपनी वालों का कहना रहता है कि तुम लोकल हो और कंपनी से उन्हें बाहर भेज देते हैं दीपक नागर ने कहा कि हम गौतम बुध नगर की जन्मभूमि पर पैदा हुए और बाहर की आई हुई कंपनियां हमें लोकल कहकर वहां से भेज देती हैं तो सभी को संगठन के साथ कार्य करना चाहिए और यह लोकल कहने वाली कंपनियों को यहां से बाहर भेज देना चाहिए दीपक भाटी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का ग्रोथ घटता जा रहा है और स्कूल के अध्यापक अपनी मनमानी का फीस वसूल रहे हैं इस बीच प्रोफेसर विनोद नागर ने कहा कि अब बेरोजगारी बहुत तेजी से फैल रही है इस को जल्द ही रोका जाए इसी के साथ उन्होंने शिक्षा के ऊपर भी अपने विचार विमर्श कीजिए उन्होंने कहा कि कोरोना का लने स्कूल के अध्यापक ऑनलाइन कार्य करा रहे हैं मैं सरकार से अपील करता हूं कि बहुत से बच्चों के परिजनों को कोरोना कल मैं खाना तो मिल नहीं रहा वह एंड्रॉयड फोन कहां से खरीदेंगे बच्चों के लिए सरकार कुछ गरीब परिवार व बेसहारा मजदूरों के प्रति भी जागरूकता का कार्य करें इस मौके पर जेनब फाउंडेशन के डायरेक्टर आरिफ खान ने कहां की पुलिस के द्वारा आए दिन एनकाउंटर हो रहे हैं बिना पूछताछ के ही एनकाउंटर कर दिए जाते हैं कई निर्दोष को भी फसाया गया है पुलिस अधिकारियों को पहले जांच करनी चाहिए उसके बाद कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए इस मौके पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के युवजन के जिलाध्यक्ष दीपक नागर ,प्रोफेसर विनोद नागर ,स्पेक्टर प्रवीण नागर ,जेनब फाउंडेशन के डायरेक्टर आरिफ खान, शनि फाउंडेशन के डायरेक्टर इमरान खान एडवोकेट ,सुमित नागर जिला सचिव, मोहित नागर, राजेश नागर रिजवान, जाकिर आदि लोग उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ