-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : दादरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने कहा कि गांव की आबादी का जल्द ही सर्वे किया जाएगा ।अक्टूबर से सर्वे ऑफ इंडिया की पूरी टीम कार्य करेगी सरकार का कदम स्वागत योग्य है लेकिन प्रधानमंत्री के कथन अनुसार पूर्ण नही है । देश के गॉंवों में ज्यादातर गॉंव एलएमसी की भूमि पर बसे है उनके लिये कोई योजना नही है,कुछ भूमि राज्यो में जिला प्रशासन व कुछ विकास प्राधिकरणों ने अवैध रूप से अधिग्रहण कर ली है ।उसके लिये भी कोई पॉलिसी नही बताई गई । उसका भी दिल्ली की तर्ज पर जैसे दिल्ली में 1700 कालोनियों को अपूर्व किया है उसी तरह गॉंवों में भी होनी चाहिये । नोकरशाही ने बन्द कमरों में बैठ कर गॉंवों की बनी आबादी को भी अधिग्रहण कर लिया है । इसलिये जिन गॉंवों की जिस रेट में भूमि अधिग्रहण की उसी रेट के पैसे वापिस करवा कर ग्रामीणों के नाम वापिस किये जायें । भविष्य में इससे कोर्ट व आपसी झगड़े खत्म होंगे। सरकार,जिला प्रशासन,विकास प्राधिकरण से भी राहत मिलेगी । इसके साथ ही लोगो का समय व पैसा बचने के साथ ही सरकार,जिला प्रशासन,विकास प्राधिकरणों का भी समय और पैसा बचेगा । इन समस्याओं के समाधान से देश मे लगभग साढ़े 6 लाख गॉंवों में रहने वाले लोगो को भी राहत मिलेगी । इसके साथ गॉंव के लोगो को सम्पत्ति अधिकार के साथ बैंक में मॉर्गेज परमिशन भी होगी तो देश काफी तरक्की करेगा । शहरों में भीड़ नही बढ़ेगी । शहर व गॉंव स्लम बनने से बच जाएंगे । इसमें राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है । खेती की भूमि का अधिग्रहण भी बन्द हो तथा सरकार खेती को बढावा दे तो देश की आर्थिक हालात भी सुधर जायेगी ।
0 टिप्पणियाँ