-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : नोएड़ा थाना फेस थ्री में दी शिकायत आरोपियों तमंचे से मारने की वीडियो बनाकर पीड़ित को की व्हाट्सएप फ्यूचर लाइन टाइम्स संवाददाता मोहित खरवार नोएड़ा- किन्नर भी हमारी तरह मनुष्य हैं, उनके दिल में भी जज्बात हैं और उनके साथ किए गए गलत व्यवहार से उनके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचती है। प्रकृति ने हम सभी को एक दूसरे से अलग बनाया है। हर किसी की संरचना भिन्न है। किन्नरों को भी कुदरत ने अलग संरचना दी है। परंतु आखिर में वे भी मनुष्य ही हैं, उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किन्नर समाज के दुश्मन लगातार किन्नरों पर हमला कर रहे है " ऐसा ही एक मामला नोएड़ा जनपद गौतम बुद्ध नगर श्रमिक कुंज सेक्टर 122 इलाके में रहने वाले किन्नरो ने दिल्ली से अपने आप को किन्नर बताने वालों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले है कि सूचना पुलिस को दी गई है।नोएड़ा सेक्टर 122 श्रमिक कुंज निवासी साहिबा किन्नर ने बताया है कि उनका बीते दिन दिल्ली के काजल और गौरी व अन्य कुछ किन्नरों और उनके साथ कुछ दबंग युवकों ने तमंचा से मारने की धमकी देते हुए वीडियो बनाकर साहिबा किन्नर के मोबाइल पर भेजा गया , जिसमे आरोपी द्वारा वीडियो में तमंचा में गोली डालते और जान से मारने की षड्यंत्र रचने की बात कर वीडियो बनाकर पीड़ित साहिबा को भेजी गई जिस वीडियो के बाद पीड़ित साहिबा किन्नर समाज और उनके कुछ साथी दहशत में आ गए वही बुधवार दोपहर 2:00 बजे सेक्टर 63 ए में आकर जबरन हथियारों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई, जिसमें पीड़ित साहिबा अपने सहयोगी के साथ जान बचाकर भागी इसके बाद फेस थ्री पुलिस को लिखित शिकायत दी , वही पीड़ित साहिबा का कहना है कि 2 साल पहले भी आरोपी काजल और गौरी व अन्य कुछ साथियों के साथ दोनों मिलकर लूटपाट की गई और चाकुओं से मेरे एक सहयोगी को घायल कर दिया गया था, जिसकी शिकायत थाना थ्री पुलिस को दी गई थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद लगातार पीड़ित साहिबा पर हमला कर रहे हैं जिससे पीड़ित साहिबा किन्नर और उनके साथी काफी भयभीत है इनकी हत्या न हो जाये इन बातों को लेकर ये लोग काफी डरे हुए है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ