जिन्हें हम राजनेता समझते है असल में ये लोग धंधेबाज है ! रघुराज सिंह
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दादरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह ने केंद्रीय सर्विस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आल इंडिया सर्विस के कारनामो,कार्यप्रणाली और लोकाचार की शिक्षा से पता लगता है कि इनका स्तर निम्न लेविल का हो गया है । देश मे केंद्रीय सर्विस का बहुत ही सम्मान होता था । दुर्भाग्य से इस सर्विस के लोगो ने तो देश की पीढ़ियों को खत्म कर देश को बर्बाद करने की ठान ली है । देश का किसान,मजदूर,बहन, बेटी,गरीब या कोई भी नागरिक देश की इस ऑल इंडिया सर्विस से न्याय की उम्मीद रखे तो समझिये कई जन्म लेने होंगे तब भी शायद ही न्याय मिले । देश मे एक हाथरस ही नही अनेक उदहारण है कि कितनी बहन और बेटियों के साथ अत्याचार हुआ मगर उनको न्याय नही बल्कि दुत्कार मिली है । प्रताड़ना मिली है । एक upsc का एग्जाम किलियर कर ये लोग अपने को खुदा से भी बड़ा मानते है यही देश की विडंबना है । आज का राजनीतिज्ञ इनका बंधक है । उसका कारण जनता जाति, धर्म,मजहब,ऊँच, नीच,अगड़ा,पिछड़ा, सवर्ण,धनवान इन सबके चक्कर मे आकर ऊपर से अपने वोट को बेच कर जिन्हें चुनते है वो सब नोकरशाही के इशारे पर काम करने वाले इनके छुपे हुऐ बन्धुआ है । जिन्हें हम राजनेता समझते है असल में ये लोग धंदेबाज है राजनेता नही । आजकल के राजनेताओं के यहाँ भी नोकरशाहो और आईटी के पेड़ कर्मचारियों का बोलबाला है तभी देश में चारित्रिक हीनता को बढावा मिलता है । इस भौतिकवाद में धन लोलुपता की परकाष्ठा पार कर गई है देश की सभी संस्थाओ में । नोकरशाही का पतन, राजनीति का पतन, न्यायपालिका का पतन, मीडिया का पतन । व्यक्ति इस विकार से बचे हो सकते है मगर संस्था कोई नही बची । सोचो देश कहां जा रहा है । देश हित मे भारत सरकार व राज्य सरकारों को बहुत ही तत्परता से ध्यान देने की जरूर है । अब देश की जनता को इन सभी संस्थाओ और सामाजिक मान्यताओं को बचाने के लिये आगे आना ही होगा ।
0 टिप्पणियाँ