-->

हाथरस की निर्भया के साथ हुए अमानवीय और अन्यायपूर्ण कृत्य को लेकर आम आदमी पार्टी की "महिला विंग" का सत्तर विधानसभाओं में केंडल मार्च के साथ व्यापक विरोध प्रदर्शन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स... उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों में 19 वर्षीय युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद सफदरजंग हॉस्पिटल में हुई मौत के बाद आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने रोष प्रकट करते हुए आज दिल्ली की सभी सत्तर विधानसभाओं में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा मृतक पीड़िता को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी सत्तर विधानसभाओं में निकले गए केंडल मार्च में के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के युवा समर्थक भी समालित हुए। आम आदमी पार्टी की महिला संगठन दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बलात्कारी हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करती है। जो हैवानियत इस बेटी के साथ हुई है वो इंसानियत को शर्मसार करने वाली है जिसे बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। निर्मला कुमारी ने आगे कहा कि वावजूद उसके मृतक के शव के साथ जो अमानवीयता यूपी की पुलिस ने की है वह बड़ा पश्नचिन्ह खड़ा करती है। परिवार वालों के बिना उन्हें एक कमरे में बंद करके रात के ढाई बजे यूपी पुलिस शव का अंतिम संस्कार करती है। असल में इसे हम संस्कार भी नहीं कह सकते जिस तरह की सूचना है कि पुलिस ने शव को लकड़ियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया है। यह एक बड़ा अमानवीय कृत्य है। दोषियों के साथ साथ पुलिस की इस हरकत को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। आए दिन यूपी में बलात्कार, हत्याओं की घटना घट रही हैं। योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। जब आंकड़े बताते हैं कि इस प्रकार की घटनाएं कमजोर, दलित या पिछड़ों के साथ दबंगों द्वारा की जा रही है तब यूपी की योगी सरकार और अधिक संदेह के घेरे में आ जाती है। निर्मला कुमारी ने कहा कि हम इस मामले को छोड़ने वाले नहीं हैं पीड़िता के लिए न्याय और हक दिलाने के लिए आवाज को बुलंद करेंगे। 2 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी जंतर मंतर पर व्यापक रूप से विरोध प्रकट करेगी जिसमें हमारे समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम विधायकों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ